चिचगांव में बह रही संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा की गंगा, महाशिवरात्रि को होगा समापन

बालाघाट. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चिचगांव की ग्रामीण जनता और महाकाल सेवा समिति द्वारा 02 मार्च से 08 मार्च तक ग्राम चिचगांव में संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है.  ग्राम के शिवमंदिर चौक में आयोजित संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा मंे उज्जैन से पहुंचे कथावाचक पं. संतोष शास्त्री, व्यासपीठ से भगवान शिव के जीवन वृतांत पर शिवभक्तों को कथा सुना रहे है. जिसका ग्रामीण सहित आसपास के लोग भी पहुंचकर श्रवणलाभ ले रहे है.  

संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ 02 मार्च को क्षेत्रीय विधायक मधु भगत के आतिथ्य में कलश यात्रा के साथ किया गया. शिव मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर ग्राम का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल शिव मंदिर पहुंची. जहां कलश यात्रा का समापन किया गया. इसी दिन कथाव्यास पं. संतोष शास्त्री द्वारा विधिविधान से श्री शिव महापुराण का पूजन कर कथा आरंभ की गई. प्रतिदिन सायंकाल 06 बजे से संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा में कथाव्यास पं. संतोष शास्त्री, भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों के बारे में शिवभक्तों को बता रहे है. जिसमें ग्राम सहित आसपास के क्षेत्र के लोग पहुंचकर, भगवान शिव की कथा का श्रवण लाभ ले रहे है. संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का समापन आगामी 08 मार्च को महाशिवरात्रि पर किया जाएगा. जिसमें शोभायात्रा निकाली जाएगी और फिर भक्तों को महाप्रसाद के रूप में भंडारे कराया जाएगा.  श्री महाकाल सेवा समिति ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यो ने शिवभक्तों से चल रही संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण लाभ लेने की अपील की है.


Web Title : THE MUSICAL SHRI SHIV MAHAPURAN KATHA FLOWING IN CHICHGAON WILL CONCLUDE ON MAHASHIVRATRI.