आज ब्रासंस रेल मंत्री को खून से लिखेगी पत्र

बालाघाट. बालाघाट से इतवारी सीधी ट्रेन, ओवर ब्रिज और अधूरे पड़े बालाघाट-जबलपुर ब्रॉडगेज मांग को लेकर ब्रासंस आज हनुमान चौक में गांधी प्रतिमा के समक्ष खून से पत्र लिखेगी, जो पत्र ब्रासंस द्वारा रेलमंत्री को भिजवाये जायंेगे. उक्ताशय की जानकारी देते हुए ब्रासंस अध्यक्ष अनूपसिंह बैस ने बताया कि विगत 14 जुलाई से बालाघाट से इतवारी सीधी ट्रेन को जो बंद कर दिया गया है. जिसे परिवर्तित समय बालाघाट से प्रातः 6 बजे एवं नागपुर से शाम 7 बजे प्रस्थान सहित बालाघाट के सरेखा चौकी, बैहर चौकी एवं भटेरा चौकी में ओवर ब्रिज निर्माण, बालाघाट से नैनपुर तथा कटंगी-तिरोड़ी के मध्य ब्रॉडगेज के कार्य को जल्द प्रारंभ करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जायेगा. जिसमंे जिले के लोगों से अधिकाधिक संख्या मंे प्रातः 11 बजे आंदोलन में शामिल होकर रेल सुविधाओं के लिए रेलमंत्री को खून से पत्र लिखने शामिल होने की अपील ब्रासंस अध्यक्ष अनूपसिंह बैस ने की है.


Web Title : TODAY, THE BRASSON RAILWAY MINISTER WILL WRITE A BLOOD LETTER