आज आदिवासियों अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा-सतीश, बिरसा बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बालाघाट आगमन, यहां कैडर कैंप में बिरसा बिग्रेड सैनिकों को करेंगे तैयार

बालाघाट. बिरसा बिग्रेड के सैनिकों को प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार करने 17 सितंबर रविवार को बिरसा बिग्रेड राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश पंदाम, बालाघाट पहुंचे. यहां उन्हांेने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान आदिवासी विकास परिषद जिलाध्यक्ष दिनेश धुर्वे, उपाध्यक्ष संदेश सैयाम, शुभम उईके, मिथलेश उईके, बसंत वागदे, रमेश टेकाम, गोविंद उईके सहित अन्य सामाजिक लोग उपस्थित थे.

आदिवासी विकास परिषद जिलाध्यक्ष दिनेश धुर्वे ने बताया कि जिले के उकवा मंे बिरसा बिग्रेड के कैडर कैंप में वह बिरसा बिग्रेड सैनिकों को प्रशिक्षण देने पहुंचे है. बालाघाट पहंुचे बिरसा बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश पंदाम ने कहा कि तीन दिवसीय दौरे में वह 12 जिले में 50 हजार सैनिकों को तैयार कर रहे है. आज आदिवासी समाज का जीवन खतरे में है वह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. उनसे वनाधिकार छिना जा रहा है, 5 वीं एवं 6 वीं अनुसूचि में पेसा में अधिकार बदल दिये गये है. आदिवासियों के जल-जंगल और जमीनों को लूटा जा रहा है, लेकिन आज आदिवासी समाज जागरूक हो गया है और वह सामने आ रहा है, हम किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करते, हमारा सामाजिक निर्णय होगा. हिन्दु राष्ट्र की की बात हो रही है जो आदिवासी मुक्त भारत की बात है, जिससे सहमत नहीं है. जिसके लिए हम आदिवासी समाज के अलावा ओबीसी, मुस्लिम और ईसाई समाज को भी सहभागी बना रहेहै. ताकि एक ताकत के साथ इसका मुकाबला किया जा सके.


Web Title : TODAY, TRIBALS ARE FIGHTING FOR THEIR SURVIVAL SATISH, NATIONAL PRESIDENT OF BIRSA BRIGADE WILL ARRIVE IN BALAGHAT, BIRSA BRIGADE WILL PREPARE SOLDIERS AT THE CADRE CAMP HERE.