वोट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम,पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ने की बैठक

बालाघाट. नगर के शिक्षण संस्थान में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की बैठक आहूत की गई. राष्ट्रीय और प्रांतीय संघ के निर्देश पर आयोजित बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम का मुद्दा छाया रहा. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि जो भी राजनीतिक दल हमारी ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को पूरा करेगा, उसे ही हमारा वोट होगा. यही नहीं बल्कि संघ पदाधिकारियों ने बैठक में वोट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम, का नारा भी लगाया. प्रांतीय पदाधिकारी हरी ठाकरे ने बताया कि जब माननीय को अलग अलग चुनाव लडने पर अलग अलग पेंशन मिलती है तो हम कर्मचारियों को सरकार की 62 वर्ष तक की सेवा में ओल्ड पेंशन स्कीम क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय और प्रांतीय मुद्दा है, जिससे हमने तय किया है कि जो भी राजनीतिक दल हमारी पुरानी पेंशन को लागू करेगा हम उसे ही वोट करेंगे.  

ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार बावनकर ने बताया कि ओल्ड पेंशन स्कीम संघ अपने संगठन को और मजबूत कर रहा है, ताकि पूरी ताकत के साथ, सरकार पर ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर दबाव बनाकर हम अपना अधिकार ले सके. जिसको लेकर वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों में पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है. इस दौरान राष्ट्रीय और प्रांतीय ओल्ड पेंशन स्कीम संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य काफी संख्या में मौजूद थे.  पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की बैठक में पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया. जिसमें संरक्षक गिरधारी ठाकरे, संयोजक कैलाश ऐड़े, परेश परमार, अध्यक्ष के. के. बावनकर, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष चोपकर, उपाध्यक्ष श्रीमती लीला बोहरे, विजय पांचे, अनिल टेकाम, संदीप गुप्ता, महासचिव श्रीमती जीजाबाई सोनेकर, सचिव अशोक भगत, मनोज नागरे, सहसचिव संतोष गौतम, अर्जुनसिंह मरकाम, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर ठाकरे, सहकोषाध्यक्ष श्रीमती ममता गौतम, संगठन मंत्री दुर्गेश मोहारे, श्रीमती वर्षा मेश्राम, हरिशंकर नाग, महामंत्री कविता परते, प्रचार मंत्री सुनील पटले, रविन्द्र उके, प्रवक्ता राजेश बहेकर और मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र बिसेन को मनोनित किया गया है.  


Web Title : VOTE FOR OLD PENSION SCHEME, OLD PENSION RESTORATION NATIONAL MOVEMENT HOLDS MEETING