आवारा कुत्तो ने हमले से चीतल की मौत

बालाघाट. आवारा कुत्तों के हमले से चीतल की मौत हो गई. बालाघाट परिक्षेत्र में 20 जुलाई को वन्यप्राणी चीतल की मौत के बाद वनअमले ने पीएम करवाकर चीतल का अंतिम संस्कार कर दिया है.

परिक्षेत्र अधिकारी अजय कुमार तिवारी की मानंे तो डायल 100 से हमंे सूचना मिली थी, जिसके बाद हमने यहां आकर देखा तो वन्यप्राणी चीतल मरा पड़ा था. जो बालाघाट भाग एक बीट के कक्ष क्रमांक 818 के सागौन वन की घटना है, जहां कुत्तो ने हमला कर वन्यप्राणी चीतल को मार डाला. परिक्षेत्र अधिकारी श्री तिवारी की मानें तो मृतक चीतल की आयु लगभग 3 वर्ष थी. जिसके शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम करवाकर चीतल के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. बताया जाता है कि सागौन वन परिसर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है जहां वे अक्सर वन्य प्राणियों पर एक साथ हमला करते है. इस पूरी कार्यवाही के दौरान वनपाल अनिल तिवारी, बीट गार्ड लुकेन्द्र बिसेन,  तुषार तितरमारे, रमेश मेहरबान, सुनील पांडे स्थाई कर्मी सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे.


Web Title : CHEETAL KILLED IN ATTACK BY STRAY DOGS