सम्राट अशोक सेना ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

बालाघाट. सम्राट अशोक सेना के तत्वाधान में 11 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 9 बजे वार्ड नं. 24 सुरभी नगर आंबेडकर पार्क में ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई.

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सभी सामाजिक बंधुओं ने एकत्रित होकर तथागत गौतम बुद्ध के चरणों में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया. साथ ही ज्योतिबा फुले एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. जिसके बाद बुद्ध वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया.

इस अवसर पर सम्राट अशोक सेना के राष्ट्रीय सचिव अजय सुखदेवे ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन वृतांत पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी ने भारत के इतिहास का प्रथम बालिका स्कूल की स्थापना की तथा फुले जी ने सत्ती प्रथा का विरोध किया और विधवाओं के विवाह कराने का अभियान चलाया. शिक्षा की अलख जगाने और जागरूक करने किये गये प्रयास का परिणाम है कि देश अग्रसर हो रहा है.  

फुले जयंती समारोह कार्यक्रम में सम्राट अशोक सेना की प्रदेश प्रभारी सुनीता वाशनिक, भारतीय बौद्ध महा सभा के जिलाध्यक्ष सतीश वैध, संजु सेंडे, नितिन मेश्राम, विशाल मेश्राम, वार्ड नं. 24 के बौद्ध समाज के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भौतेकर, ओमप्रकाश लिल्हारे, अजय आसोले, अजय चौहान, अरुण वासनिक, गोपीचंद ऊके, उज्ज्वल आमाडारे, राहुल डोंगरे, रविन्द्र मरावी, प्रदेश अध्यक्ष लखन बागड़े, नवीन बागड़े, राकेश कुरील, विवेक वासनिक, मनीष गनवीर, अजित वैध, हरशु शेंडे, अनामिका शेंडे, गौरव गोस्वामी सहित अन्य सामाजिक बंधुगण उपस्थित थे.

इस अवसर पर मौजूद लोगों में खीर का वितरण किया गया. जयंती समारोह में सभी सामाजिक बंधुओ, बौद्ध उपासक उपासिकाओ और सभी जाति धर्म के लोगों सहित बच्चे भी शामिलथे.


Web Title : EMPEROR ASHOK SENA CELEBRATED THE BIRTH ANNIVERSARY OF MAHATMA JYOTIBA PHULE