सेल्फी के चक्कर में पिकनिक मनाने गये रमरमा पहाड़ी से गिरे युवक की मौत

बालाघाट. वारासिवनी थाना अंतर्गत पर्यटन स्थल रमरमा में सेल्फी के चक्कर में पहाड़ी से झरने में गिरे युवक संतोस उर्फ रिंकु पिता बलीराम ठाकरे की गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाते समय मौत हो गई. जिसे वारासिवनी अस्पताल से जिला चिकित्सालय रिफर किया गया था. जिसके शव का आज 2 जनवरी को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया गया. मामले की अग्रिम जांच वारासिवनी पुलिस द्वारा की जायेगी.

गौरतलब हो कि पिपरिया ग्राम निवासी संतोष उर्फ रिंकु अपने दो मित्रो किरण नंदराम राऊत और विकास मनोज नेवारे के साथ मोटर सायकिल से धार्मिक स्थल रमरमा आया था. जहां ऊपर पहाड़ी पर मंदिर में दर्शन करते जाते समय उसके साथी आगे निकल गये, जबकि संतोष उर्फ रिंकू बहने वाले झरने के पास ऊंची पहाड़ी से गिरते पानी की सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ जाने से वह करीब 20 फिट ऊंचाई से सीधे नीचे गिर गया. जिससे उसके कमर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में घातक चोटें पहुंची हैं. जिसकी जानकारी मिलने के बाद वारासिवनी टीआई कैलास सोलंकी पुलिस बल और एंबुलेंस के साथ तत्काल मौके पर पहंुचे और घायल युवक को एंबुलेंस से तत्काल वारासिवनी अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया जहाँ बीएमओ डॉ. रवींद्र ताथोड़ ने घायल का उपचार किया लेकिन उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्होंने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल जिलाअस्पताल रिफर कर दिया. जिसकी जिला चिकित्सालय लाते समय मौत हो गई. यहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. अस्पताल तहरीर पर अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर शव पंचनामा कार्यवाही उपरांत पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.


Web Title : MAN DIES AFTER FALLING FROM RAMRAMA HILL FOR PICNIC IN SELFIE AFFAIR