राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष बने मिलिंद ठाकरे

बालाघाट. 04 अगस्त को जबलपुर के नर्मदापुरम स्थित महाकौशल प्रांतीय कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की महाकौशल प्रान्तीय बैठक हुई. जहां बैठक में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशो के साथ नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. जहां अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री महावीर, राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप गौर, क्षेत्रीय महामंत्री बी. एल. चंदेल, प्रांत अध्यक्ष राजू चरणागर, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत अध्यक्ष शिव उसरेठे, प्रांत गौ-रक्षा कार्यकारी अध्यक्ष अनिल नागेश्वर बैठक में उपस्थित थे. जिनकी उपस्थिति में बालाघाट जिले के पत्रकार मिलिंद ठाकरे की राष्ट्रीय बजरंग दल में बालाघाट जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त करने घोषणा की गई और उन्हे पुष्पहार पहनाकर नये पदभार की जिम्मेंदारी सौंपकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. साथ ही राष्ट्रीय बजरंग दल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की.  

  इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के नवनियुक्त बालाघाट जिलाध्यक्ष मिलिंद ठाकरे ने संगठन के संकल्प लेकर कहा कि बालाघाट जिले में राष्ट्रीय बजरंग दल संगठन का विस्तार किया जायेगा और संगठन को गांव-गांव पहुंचाकर नये कार्यकर्ताओं को संगठन में जोडकर विस्तार किया जायेगा. इसके अलावा गलत गतिविधियों पर प्रशासन के साथ मिलकर अंकुश लगाने का काम भी किया जायेगा. श्री ठाकरे ने कहा कि संगठन ने उक्त दावेदारी सौंपकर नई उर्जा का संचार किया है. हम नई सोच-नई भावनाओ के साथ धर्महित, समाजहित एवं राष्ट्रहित में ईमानदारी एवं सच्ची कार्यनिष्ठा से कार्य करेगें.


Web Title : MILIND THACKERAY APPOINTED AS DISTRICT PRESIDENT OF RASHTRIYA BAJRANG DAL