अब हुसैनी सेना ने की ईद मिलादुन्नबी के जुलुस की अनुमति देने की मांग

बालाघाट. जिले में धार्मिक आयोजनों के बीच अब हुसैनी सेना ने आगामी 19 अक्टूबर को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की पैदाईश के मौके पर मनाये जाने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाले जाने वाले जुलुस की अनुमति मांगी है. गौरतलब हो कि इससे पूर्व जुलुस की अनुमति को लेकर एआईएमआईएम ने भी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद यह दूसरा ज्ञापन है. जिसे 13 अक्टूबर को हुसेनी सेना जिलाध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में युवाओं द्वारा सौंपते हुए जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलुस निकालने की अनुमति दिये जाने की मांग की गई है.

हुसैनी सेना जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि विगत दो साल से कोरोना के चलते शासन, प्रशासन का सहयोग करते हुए जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व पर कोई जुलुस नहीं निकाला गया. इस वर्ष चूंकि कोरोना में नियंत्रण है, सभी धर्मावलंबी त्यौहार मना रहे है और राजनैतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, ऐसे में पैगंबर साहब की पैदाईश के मौके पर मनाये जाने वाले ईद मिलादुन्नबी पर्व पर जुलुस निकालने की अनुमति प्रशासन प्रदान करे. उन्होंने बताया कि हाल में कई ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये है, जो बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. उस आयोजन की तरह ही हमें भी जुलुस की अनुमति प्रदान की जायें, ताकि शांतिपूर्वक हम अपना त्यौहार मना सके.


Web Title : NOW HUSSAINI ARMY DEMANDS PERMISSION FOR EID MILADUNNABI PROCESSION