आज 13 केन्द्रो में होगी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, 5702 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

बालाघाट. मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार को शहर के 13 केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा आयोजन के लिए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने उड़नदस्ते सहित कई दलों का गठन किया है. रविवार को प्रातः 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2. 15 से 4. 15 बजे तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी. शहर के 13 केंद्रों पर 5702 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा के लिए संभागीय पर्यवेक्षक कृष्णमोहन गौतम को नियुक्त किया गया है. संभागीय पर्यवेक्षक के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा परीक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित कक्ष क्रमांक-115 में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम के प्रभारी के लिए एसके बनवाले, आशुतोष पटले, कुलदीप कामड़े और किशोर शरणागत को नियुक्त किया गया. परीक्षा से संबंधित बिंदुओं पर संपर्क इन नम्बरो पर किया जा सकता है. कंट्रोल रूम बालाघाट में 07632-241221 कंट्रोल रूम प्रभारी के नम्बर 9827953134 और लोक सेवा आयोग के 0731-2700406, 2715812 और 9425080163 पर सपंर्क कर सकते है.


Web Title : PSC PRELIMINARY EXAMINATION TO BE HELD IN 13 CENTRES TODAY, 5702 CANDIDATES WILL TAKE THE EXAM