रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के महिला संगठन ‘दिवास’ का गठन,महिलाओं को सशक्त करेगा संगठन

बालाघाट. जिले में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की मंशा से रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा पहली बार महिला संगठन का गठन किया गया है, जिसे ‘दिवास’ नाम दिया है. गत 18 जुलाई को रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के दिवास महिला संगठन की पहली बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें सर्वसम्मति से रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के महिला संगठन ‘दिवास’ का गठन किया गया. जिसमें महिलाओं को पदाधिकारी एवं सदस्य के रूप में शामिल कर जिम्मेदारी सौंपी गई.

महिला संगठन ‘दिवास’ के गठन में अध्यक्ष श्रीमती दिव्या वैध, उपाध्यक्ष श्रीमती श्रुति तिवारी, सचिव श्रीमती पूनम सचदेव, सहसचिव श्रीमती रेणु वैद्य, कोषाध्यक्ष श्रीमती स्नेहा वैद्य, क्लब ट्रेनर श्रीमती मेघा चोपड़ा, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर श्रीमती हेमा वाधवानी, क्रिएटिव डायरेक्टर श्रीमती नेहा बेगड़, मेडिकल हेड डॉ. श्रीमती अर्चना गुप्ता, कमेटी चेयरपर्सन श्रीमती जसबीर छाबड़ा, श्रीमती भारती शरणागत, श्रीमती महिला राठौर, श्रीमती गुलशन माहेश्वरी, श्रीमती ममता राय, सारगेंट एंड आर्मस श्रीमती गीता सचदेव, श्रीमती स्वीटी वैद्य और श्रीमती रश्मि बाघरेचा को नियुक्त किया गया है.

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के महिला संगठन ‘दिवास’ की अध्यक्ष श्रीमती दिव्या वैद्य ने बताया कि संगठन का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ ही महिलाओ के हितार्थ काम करना है, उन्होंने बताया कि संगठन की प्राथमिकता महिलाओं द्वारा महिलाओं को सामाजिक मंच प्रदान करना है, ताकि महिलायें अपने व्यक्तित्व और प्रतिभा को सामाजिक मंचो के माध्यम से सामने लाकर उड़ान भर सके. इसके अलावा महिला संगठन सामाजिक, रचनात्मक और अन्य महिलाओं से संबंधित विषयों पर कार्य करेगा, ताकि महिलाओं आगे बढ़ सकें.


Web Title : ROTARY CLUB OF VANGANGA WOMENS ORGANISATION DIVAS FORMED, ORGANISATION TO EMPOWER WOMEN