ई-वे बिल नहीं होने पर सेलटैक्स विभाग ने आलमारी से भरा वाहन किया जब्त

कटंगी. चुनाव में प्रशासन और पुलिस के बाद अन्य विभाग भी सक्रियता से कार्यवाही करने में जुटे है. इसी कड़ी में 28 अक्टूबर को कटंगी में सेलटेक्स विभाग ने आलमारी से भरे एक वाहन को जब्त किया. जिसे सेलटैक्स विभाग ने कटंगी थाना परिसर में पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा करा दिया है.  कटंगी के सिनेमा चौक में की गई इस कार्यवाही के बारे में बताया जाता है कि जबलपुर से 16 नग आलमारी लेकर आ रहे इस के पास ई-वे बिल नहीं होने पर यह कार्यवाही की गई है.  बताया जाता है कि नियमानुसार 50 हजार रुपये या उससे अधिक मूल्य के सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए ई-वे बिल जरूरी है. माल और सेवा कर अधिनियम की धारा 68 के तहत, माल की आवाजाही के दौरान पंजीकृत लोगों या ट्रांसपोर्टरों द्वारा एक ई-वे बिल बनाया जाता है, लेकिन जिस वाहन पर लगभग डेढ़ लाख रुपए की अलमारी कटंगी आ रही थी, उस वाहन के चालक के पास ई-वे बिल नहीं था.  


Web Title : SALES TAX DEPARTMENT SEIZES VEHICLE FULL OF ALMIRAH FOR NOT HAVING E WAY BILL