सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत,अव्यस्थित यातायात का खामियाजा भुगत रहे राहगीर

बालाघाट. मुख्यालय की अराजक हो चुकी यातायात व्यवस्था का खामियाजा राह चलते नागरिकों को उठाना पड़ रहा है, आये दिन मुख्यालय और इससे सटे क्षेत्रो में सड़क दुर्घटना आम हो गई है और अव्यवस्थित यातायात के कारण लोगों कभी जान का जोखिम उठाना पड़ रहा है, ऐसा ही एक मामले में सड़क हादसे मंे घायल महिला की जिला चिकित्साल में उपचार के दौरान मौत हो गई.   

4 अक्टूबर को प्रातः लगभग 10. 40 बजे बैहर रोड़ पेट्रोल पंप के पास 16 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमके 7751 चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी सवार महिला लांजी थाना अंतर्गत ढकनीटोला निवासी 40 वर्षीय भूमिका पति विजय स्वामी घायल हो गई. जबकि महिला के पति विजय स्वामी को मामुली चोटें आई है. घटना के बाद ट्रक को खड़ा कर चालक, परिचालक फरार हो गये है.

मिली जानकारी अनुसार विजय स्वामी अपनी पत्नी भूमिका के साथ स्कूटी वाहन से लामता आये थे. आज वापस वह गृहग्राम लौट रहे थे, इस दौरान बैहररोड बायपास से गुजरते समय पेट्रोल के पास 16 चक्का वाहन चालक ने उनकी स्कूटर को टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी वाहन सहित पति, पत्नी सड़क पर गिर पड़े. वाहन की टक्कर से महिला भूमिका के पैर और जांघ के पास चोटें आई है. जिन्हें घायल हालत में ऑटो से उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां ईलाज के दौरान घायल महिला भूमिका स्वामी की मौत हो गई. अस्पताल से तहरीर मिलने के बाद अस्पताल पुलिस चौकी ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : WOMAN INJURED IN ROAD ACCIDENT DIES, PASSERSBY BEAR THE BRUNT OF UNDISTURBED TRAFFIC