कैंट आरो के नाम से नकली आरो बेच रहे थे शहर के दुकानदार, 4 बड़े दुकानदारों के यहां से मिले नकली आरो

बालाघाट. जिले मंे प्रसिद्ध कैंट आरो के नाम से नकली उत्पाद बेचकर आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का ताजा मामला सामने आया है. जिसमें कैंट आरो की पाइरेसी कंट्रोल टीम ने शहर के 4 बड़ी दुकान  भटेरा चौकी स्थित संचालक वसंत बंटी पटले की चहक आरओ सेल्स एंड सर्विस, मोतीनगर जैन हॉस्पिटल रोड मोतीनगर स्थित संचालक देवेन्द्र मेश्राम एवं महादेव मेश्राम की एवर शाईन बिजनेस प्रायवेट लिमिटेड और इतवारी गंज स्थित संचालक गिरीश चौधरी की रॉयल इंटरप्राईजेस में छापमार कार्यवाही कर कैंट आरो के नाम से बेच रहे नकली आरो को बरामद किया है.  इस मामले में कैंट आरोह के नाम से नकली उत्पाद बेचने पर 4 बड़े दुकानदारों के खिलाफ अपराध दर्ज करने लिखित शिकायत कैंट आरो की पाइरेंसी कंट्रोल टीम के चीफ इंवेस्टीगेटर ऑफिसर चंद्रपाल शर्मा ने पुलिस में की है.  

इंवेस्टीगेटर ऑफिसर, चंद्रपाल शर्मा ने बताया कि एक माह पहले कंपनी ने सूचना के आधार पर हमें यहां भिजवाया था. जिसके बाद हमने यहां दो दुकानों से कैंट आरो के नाम से दुकानदारों से उक्त आरो खरीदा और कंपनी में ले जाकर दिया था. जहां जांच में यह आरोप नकली पाये जाने पर कंपनी ने हमें बालाघाट में पुलिस की मदद से छापामार कार्यवाही कर कैंट कंपनी के नाम से नकली उत्पाद बेचने वालों पर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज किये जाने के निर्देश दिये थे. जिसके चलते हमारी दो सदस्यीय टीम, बालाघाट पहुंची और चार दुकानों से कैंट आरोह के नाम से नकली उत्पाद बेच रहे दुकानदारों की दुकान से 32 आरो बरामद किया है. जिसमें हमारे द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. ताकि दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाये, ताकि नकली उत्पाद बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालो को सबक मिल सके. श्री शर्मा की मानें तो यह एक महिने के भीतर की जानकारी है, पता नहीं इससे पहले, दुकानदारों द्वारा ना जाने कितने लोगों को नकली उत्पाद बेचा गया होगा.


Web Title : FAKE ARROWS WERE SOLD IN THE NAME OF CANTT ARROW, FAKE ARROWS WERE FOUND FROM 4 BIG SHOPKEEPERS