अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन में गये विद्युत कर्मचारी

कटंगी. सोमवार 1 नवबंर मध्यप्रदेश राज्य के स्थापना दिवस के दिन से कटंगी में विद्युत कर्मचारी एवं अधिकारी सहित आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन पर चले गये है. म. प्र. यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाईज एवं इंजीनियर्स, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ, मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ तथा म. प्र. संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा दीपावली पूर्व अक्टूबर 2021 के वेतन के साथ 8 प्रतिशत डी. ए एवं इन्क्रीमेंट की बकाया राशि का 50 प्रतिशत देने के घोषणा को प्रदेश की विद्युत कंपनियों के प्रबंधन के नहीं मानने के कारण यह फैसला किया गया है. विद्युत कर्मियों ने बताया कि उन्होनें इस संबंध में ऊर्जा मंत्री को 26 अक्टूबर एवं कंपनी प्रबंधन को 27 अक्टूबर को चर्चा की गई थी. पंरतु इसके बावजूद भी किसी भी प्रकार का हल नहीं निकलने के कारण फोरम ने अनिश्चित कालीन असहयोग आंदोलन का निर्णय लिया है. इस आंदोलन में सहायक अभियंता राजीव रंजन, कनिष्ट अभियंता विनित बिसेन, टी. आर. बिसेन, डी. के. पटले, एन. के. राहंगडाले, आर. सी. बिसेन,विमलेश पटले, कमलेश पटले, दीपचंद पटले, लिखनलाल पटले, दिनाजी पटले, नीतु नागेश्वर, फुलचंद बोपचे, गजेन्द्र ठाकरे सहित समस्य कर्मचारी गण शामिल है.  


Web Title : POWER EMPLOYEES GO TO INDEFINITE NON COOPERATION MOVEMENT