जहरीली दवा से दो की मौत

बालाघाट. दो अलग-अलग घटना में जहरीली दवा से एक महिला और पुरूष की मौत हो गई. दोनो ही मामले में अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.  लामता थाना अंतर्गत ग्राम नेवरगांव गोंडी टोला निवासी 60 वर्षीय शांताबाई पति उमनसिंह वरकड़े को जहरीली दवा खाने के बाद उपचारार्थ जिला चिकित्सालय लाया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि 31 मार्च को बेटा पवन काम में चला गया था और घर में शांताबाई और उसका पति उमनसिंह ही था. शाम करीब 4 बजे  शांता बाई उल्टी करने लगी, जिससे जहरीली दवा की बदबू आने पर परिजन उसे एम्बुलेंस से चरेगांव लेकर पहुंचे. जहां से उसे रिफर पर जिला चिकित्सालय लाया गया था. जबकि एक अन्य घटना में कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम नांदी मोहगांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति को शराब के नशे में कीटनाशक का सेवन करने के बाद हालत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था.   बताया जाता है कि खेती-किसानी के साथ मजदूरी करने वाले किशनलाल पिता समरथ भलावी, शराब पीने का आदी था. जो गत दिवस शराब पीकर घर पहुंचा. जिसका पत्नी से विवादा हो गया. जिसके कुछ समय बाद जब वह खाना खाकर सोया था, इसी दौरान वह उठकर उल्टियां करने लगा. जिसके बाद परिजनों ने उसे कटंगी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे रिफर पर जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया था. फिलहाल दोनो ही घटना में कोई वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस की जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही वजह साफ हो सकेगी.


Web Title : TWO DIE OF POISONOUS DRUG