रेलवे ट्रेक में काम करने वाली प्राईवेट कंपनी ने नहीं किया मजदूरों का भुगतान, कलेक्टर से शिकायत

कटंगी. तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सेलवा, नहलेसरा सहित अन्य गांव के करीब 80 मजदूरों का तेलगांना स्टेट के हैदराबाद से संचालित होने वाली अवेली ग्लोबल इंजिनियरिंग साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आर्थिक शोषण किया गया है. इस कंपनी के संचालक अवेली दामोदर ने इन 80 मजदूरों का 9 लाख 62 हजार रुपये का भुगतान गबन कर लिया है. जिसकी शिकायत श्रमिकों ने अपने गृह जिले में पहुंचकर कलेक्टर से करते हुए मजदुरी भुगतान दिलाने की मांग की है. दीपक नागेश्वर सहित अन्य श्रमिकों ने बताया कि कंपनी से करार होने के बाद उन्होनें विगत 2021 जुन, जुलाई और अगस्त महीने में चेन्नई के गुम्मीदिपुंडी, तिरूपुर, नायडुपेटा, सुलुरपेटा, टेंगारम तथा महाराष्ट्र के अकोला एवरखेड़ा रेलवे ट्रेक में काम किया था. जिसका कुल भुगतान करीब 14 लाख रुपए था. जिसमें साढ़े 4 लाख रुपए दिए गये, किन्तु शेष भुगतान नहीं दिया गया. शेष भुगतान के लिए मजदूरों ने कई बार कंपनी के अवेली दामोदर से चर्चा की लेकिन वह अब मजदूरों को भुगतान देने से इंकार कर रहा है. मजदूरों ने बताया कि अवेली दामोदर ने भय का माहौल निर्मित कर दिया था. जिस कारण वह अपने गांव आ गए और यहां कटंगी थाने में भी सूचना दी है. वहीं मजदूरों ने चेन्नई रेलवे पुलिस को पुरे मामले को ई-मेल के जरिए अपनी शिकायत भिजवाई है.

दीपक ने बताया कि जब उन्हें रेलवे में मजदूरी कार्य की जानकारी मिली तब उन्होनें अन्य मजदूरों के साथ कंपनी से संपर्क किया और कार्य करने के लिए बकायदा करार हुआ था. जिसके बाद सभी 80 मजदूरों ने उक्त स्थानों पर कार्य किया. रेलवे ट्रेक में कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत भी हो गई. इस घटना के बाद कंपनी ने श्रमिक को उचित मुआवजा देने की बात भी कहीं थी परंतु आज तक ना तो मजदूरों को उनकी मेहनत का मेहनताना मिल रहा है और ना ही जिस श्रमिक की मौत कार्य करते वक्त हुए उसके परिवार को मुआवजा. मजदूरों का कहना है कि वह गरीब लोग है. इतनी बड़ी कंपनी के जीएम अवेली दामोदर उन्हें डरा धमका रहे है. जिस कारण उन्होनें चेन्नई में इसकी शिकायत दर्ज नहीं करवाई और कटंगी आकर अपने गृह क्षेत्र में शिकायत करना उचित समझा.


Web Title : PRIVATE COMPANY WORKING ON RAILWAY TRACKS DID NOT PAY WORKERS, COMPLAINS TO COLLECTOR