रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन को भेंट किए मेडिकल इक्वीपमेंट

बालाघाट. रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन को मेडिकल इक्वीपमेंट सहित बैटरी चलित व्हील चेयर भेंट की.  रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन द्वारा नैनपुर के समरसा पैरामेडिकल संस्थान निवारी में आयोजित किया गया. जहां रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन को चिकित्सीय उपकरण बैंक के सहायक प्रांतपाल कमलजीतसिह छाबड़ा ने दिव्यांगों को काम आने वाले उपकरणों की भेंट किए. रोटरी क्लब नैनपुर के इस कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के गर्वनर रोटे. मनजीत सिंह अरोरा, सहायक प्रांतपाल कमलजीत सिंह छाबड़ा, रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा बालाघाट के पदाधिकारी, नैनपुर जंक्शन रोटे. सहित गणमान्य नागरिक और समरसा इन्स्टीट्यूट के छात्र, छात्राएं उपस्थित थे.   

यहां दिव्यांग एवं सीनियर सिटीजन की सुविधा के लिए गवर्नर रोटे. मनजीत सिंह अरोरा ने गवर्नर फंड से पचास हजार रूपए बेटरी चलित व्हील चेयर और व्यक्तिगत फंड से प्रतिवर्ष दस हजार रूपए क्लब की गतिविधियों में सहयोग के लिए देने की स्वीकृति दी. इसके अलावा रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के रोटे. अंकित अग्रवाल द्वारा 10 बैसाखी और संदीप असाटी द्वारा एक व्हील चेयर प्रदान की गई.  इस दौरान गवर्नर रोटे. मनजीत सिंह अरोरा ने कहा कि क्लब सामाजिक सेवा के प्रति अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. क्लब को लोगो के सहायतार्थ, जिस भी मदद की आवश्यकता होगी, वह पूरी की जाएगी.

सहायक प्रांतपाल रोटे. कमलजीतसिंघ छाबड़ा ने कहा कि इससे पूर्व भी रोटरी क्लब ऑफ नैनपुर जंक्शन को हमारी ओर से सहायतार्थ उपकरण भेंट किए गए है और जरूरत होगी तो उपकरण प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन उपकरणों का लाभ, मरीजों को मिले और लोगांे को भटकना ना पड़े, इस पर क्लब का फोकस होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भविष्य में क्लब की हरसंभव मदद की जाएगी.  कार्यक्रम में बालाघाट क्लब के रोटे.   संदीप असाटी, अंकित अग्रवाल, नरेंदरसिंघ छाबड़ा सहित नैनपुर जंक्शन क्लब के अध्यक्ष रोटे. सुलभ खंडेलवाल, सचिव मोहन झारिया,कन्हैया चावला, आधारसिंह राजपूत, एल. आर. सील, रामगोपाल पटले, श्रीमती दीक्षा लोधी, डॉ. लोधी, श्रीमती ममता ठाकुर, नितिन ठाकुर, डॉ. रितेश नवानी, श्याम बिहारी श्रीवात्री और अन्य रोटेरियन साथी उपस्थित थे.

Web Title : ROTARY CLUB OF WAINGANGA GIFTS MEDICAL EQUIPMENT TO ROTARY CLUB NAINPUR JUNCTION