अस्पताल में मरीजो का परिवार के बीमार सदस्य की तरह करें उपचार-विवेक पटेल, स्वास्थ कर्मियों की हर जरूरतों को किया जायेगा पूरा, चिकित्सकों ने किया विधायक का स्वागत

वारासिवनी. क्षेत्र के विकास के लिए मेरी महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में तीन प्राथमिकताएं हैं, जिसमें क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और बेरोजगार युवा साथियों के लिए रोजगार उपलब्ध कराना. यह बात वारासिवनी के सिविल अस्पताल में आयोजित सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित विधायक विवेक विक्की पटेल ने कही.  16 दिसंबर शनिवार को वारासिवनी-खैरलांजी के प्रथम बार विधायक बनने पर सिविल अस्पताल के स्टाफ द्वारा नवनिर्वाचित विधायक विवेक ऊर्फ विक्की पटेल का   अस्पताल परिसर में डॉक्टरों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया थां जहां चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टरों द्वारा विधायक पटेल का आत्मीयता के साथ फूलमालाओं और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया.

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि चिकित्सालय परिवार को अपना परिवार बताते मानते है, चिकित्सालय की हर जरूरतों को पूरी करने के लिए हर तरह से सहयोग करने में वह हमेशा तैयार है. उन्होंने कहा की मेरी पहली प्राथमिकताएं शिक्षा और स्वास्थ्य और क्षेत्र के बेरोजगार युवा साथियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए हैं  मेरा लक्ष्य हैं कि क्षेत्र के बच्चों को क्षेत्र में ही बेहतर शिक्षा मुहैया हो और क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो ताकि सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज की उम्मीद में आए मरीज का इलाज भी बेहतर तरीके से अस्पताल में हो सके. इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों से निवेदन किया कि अस्पताल में अच्छे इलाज की उम्मीद में अस्पताल आए मरीज का परिवार के किसी बीमार सदस्य की तरह उसका उपचार करे. उसे अच्छी सुविधा उपलब्ध कराए. ताकि लोंगो के मन मे सरकारी अस्पतालों की बनी छवि में परिवर्तन हो सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का एक बड़ा तबका आज रोजगार की तलाश में बड़े शहरों की ओर पलायन कर रहा हैं. जिनके लिए क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाकर उनका पलायन रोकने की बड़ी जिम्मेदारी हैं. जिसे वे सरकार के सहयोग से पूर्ण करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.  इस दौरान बीएमओ डॉ. कमलेश झोड़े, डॉ. विजेंद्र चौधरी, डॉ. डीपी राहंगडाले, डॉ. विक्रम शरणागत, डॉ. सत्यम शर्मा, डॉ. संजय तुरकर चिकित्सा स्टॉप सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोजेश्वर पटले, जीतू राजपूत,राजकुमार चौधरी, सुदेश सोनी, राजा अली, छोटू ठाकरे, जावेद अली उपस्थित थे.


Web Title : PATIENTS SHOULD BE TREATED LIKE SICK FAMILY MEMBERS IN HOSPITAL: VIVEK PATEL, ALL NEEDS OF HEALTH WORKERS WILL BE FULFILLED, DOCTORS WELCOME MLA